वाशिंगटन,सीरिया पर अमेरिकी मिसाइलों से हमले के बाद अब अमेरिका बैकफुट पर है। क्योंकि व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने सीरिया मामले पर कुछ भी कहने से मना किया है। उन्होंने कहा कि वह केवल सैन्य विकल्पों पर ही नहीं, बल्कि कूटनीतिक रास्तों को लेकर भी
सोच रहे हैं।
क्योंकि सीरिया में रासायनिक हमले के तीन दिन बाद यूएस नेवी ने भूमध्यसागर में दो युद्धक जहाजों से 4 मिनट के अंदर-अंदर 59 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें शायरत एयरबेस पर दागीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया ह कि इन मिसाइलों की कुल कीमत 94 मिलियन अमेरिकी डॉलर जो करीब 6 अरब रुपये से ज्यादा है,थी। इतनी बड़ी रकम खर्चने के पीछे ट्रम्प ने क्या सोचा था और हासिल क्या हुआ? अब इस पर मंथन किया जा रहा है।