नई दिल्ली, भारत में भी अब पेट्रोल और डीजल के दामों को हर रोज घटाया-बढ़ाया जा सकता है। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की रोजाना समीक्षा का प्लान बना रही हैं। ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय बाजार के बराबर आ सकें। फिलहाल हर 15 दिन में तेल की कीमतों की समीक्षा कर बदलाव किया जा सकता है।
इधर, इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का देश के 95 फीसदी ईंधन खुदरा बाजार पर कब्जा है। इन कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने एक अखबार को बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव की योजना को लागू करने के तौर-तरीके खोजे जा रहे हैं। इन कंपनियों के अधिकारियों ने इस सिलसिले में हाल ही में तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात की।
तकनीक से संभव
क्योंकि इसे लागू करने की टेक्नोलॉजी अब भारत के पास है। लिहाजा अधिकतर फीलिंग स्टोशनों पर ऑटोमेशन, डिजिटल टेक्नोलॉजी की उपलब्धता और सोशल नेटवर्क्स ने कंपनियों के देशभर के 53000 पेट्रोल पंपों पर कीमतों में बदलाव को लागू करना काफी आसान बना दिया है।