नई दिल्ली,पूर्व उपप्रधानमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता लाल कृष्णा आडवाणी ने शुक्रवार को वित्तमंत्री पीयूष गोयल को अंतरिम बजट पेश करने के दौरान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की याद उस वक्त दिलाई, जब वह मनोरंजन-उद्योग पर बोल रहे थे। दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकाशन ‘ऑर्गनाइजर’ में एक फिल्म समीक्षक रह चुके आडवाणी फिल्मों के शौकीन हैं। उन्होंने बेटी के साथ सिनेमा हॉल में यह फिल्म देखी।
बजट भाषण के दौरान गोयल जब मनोरंजन उद्योग के लिए किए गए प्रावधानों का जिक्र कर रहे थे तो उन्होंने कहा, हम सभी ने हाल ही में उरी फिल्म देखी। बहुत मजा आया। क्या जोश था, क्या माहौल था। दरअसल जब गोयल फिल्मों के बारे में बात कर रहे थे तो उनके पास ही बैठे बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उनका ध्यान हाल ही में आई इस फिल्म की ओर दिलाया और फिर गोयल ने फिल्म का जिक्र किया।
गोयल के इस बयान के बाद सदन में बैठे राजग के सभी सांसदों ने मेज थपथपाईं और फिल्म में अहम रोल निभाने वाले बीजेपी सांसद परेश रावल को भी मुस्कराते हुए देखा गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित कुछ मंत्रियों और सदस्यों को फिल्म के चर्चित संवाद ‘हाउज द जोश’ बोलते सुना गया। इसके बाद वित्तमंत्री ने बजट भाषण में दो बार ‘जोश’ शब्द का इस्तेमाल किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में फिल्म के संवाद ‘हाउज द जोश’ का जिक्र किया।