बैंक में चोरी का प्रयास विफल रहा तो चोर एलईडी व हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गए

कैथल, टीक गांव स्थित हरियाणा ग्रामीण बैंक में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया और हार्ड डिस्क और एलईडी चुरा कर ले गए। सुबह जब बैंक मैनेजर बैंक में आए तो बैंक के ताले टूटे देख कर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी राम कुमार सिंह, सदर एसएचओ रोहताश कुमार, सीआईए वन से जगबीर देशवाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। प्राथमिक जांच में पाया गया कि ऑल्टो में सवार होकर चार व्यक्ति बैंक में चोरी के इरादे से आए जिन्होंने कटर से बैंक के मुख्य गेट के तालों को काटा और बैंक में प्रवेश किया। उन्होंने बैंक में करीब आधे घंटे तक चोरी का प्रयास किया लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। बाद में वे एलसीडी व हार्ड डिस्क उठा कर ले गए। चोरी की वारदात बैंक के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बैंक अधिकारियों ने चोरी के प्रयास की और हार्ड डिस्क चोरी की शिकायत पुलिस को दी। मौके पर अनेक ग्रामीण, गांव के सरपंच विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *