भोपाल,राजधानी के एमपी नगर थाना इलाके में सोमवार रात साढ़े दस बजे नोकर कि नाक पर चाकू मारकर डॉक्टर को लूटने कि सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। अफसरो ने बताया कि वारदात को डॉक्टर के यहॉ ड्राईवरी करने वाले आरोपी ने योजना बनाकर अपने दो साथियो के साथ मिलकर अंजाम देने कि कोशिश की थी। पकडाया गया मास्टर मांइड सालम खॉन पिता शाहिद खॉन निवासी बाणगंगा टीटी नगर डॉक्टर के यहा पहले गाडी चलाता था, जो गाडी मे से डीजल आदि चोरी कर बेच देता था। बदमाश कि इस हरकत का पता लगने पर उसे नोकरी से निकाल दिया गया था। अफसरो ने बताया कि आरोपी सालम सहित उसके साथी सटटा खेलने के आदि है, ओर जुए मे लंबी उधारी होने के चलते उनहोने अपना कर्जा उतारने के लिये लुट कि साजिश रची थी। आरोपी सालम को जानकारी थी कि डॉक्टर के पास घर जाते समय सुटकेस रहता है, जिसमे नगदी रखी रहती है। इसी जानकारी के आधार पर उसने अपने दो साथियो कार्तिक राजपूत पिता अंतर सिंह निवासी कलखेडा चौराहा नीलबड और अनस खॉन पिता प्याने मियां निवासी बाणगंगा को अपने साथ मिलाकर उन्हे लुटी गई रकम मे से हिस्सा देने का लालच देकर योजना बनाते हुए रैकी की ओर सोमवार को मौका पाकर वारदात को अंजाम देने कि नाकाम कोशिश की। मामले मे पुलिस ने आरोपी सालम और कार्तिक को दबोच लिया है, जबकि उनके तीसरे फरार साथी प्यारे कि गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है। मामले मे पुलिस के अनुसार शेषमणी पाठक पिता विद्धार्थीप्रसाद पाठक (61) निवासी मकान नंबर एस-67 राम मंदिर के पास कमला नगर वीनस डायगनोस्टिक एंड स्कैन सेंटर शिवाजी नगर में नाइट रिसेपशनिस्ट के तौर पर काम करते हैं। यह सेंटर डाक्टर राजेश मेहरा का है। सोमवार रात को वह हर रोज़ की तहर डाक्टर का सूटकेस उनकी गाड़ी में रखने गए थे। उन्होंने डाक्टर की कार के ड्रायवर तुलसी राम से डिक्की खोलने के लिए कहा। ड्रायवर ने डिक्की खोली। फरियादी ने सूटकेस को डिक्की में रखा ही था की मुह पर कपड़ा बांधे हुए तीन बदमाश आए। आरोपियों ने शेषमणी पाठक को झूमाझटकी कर जमीन पर गिरा दिया। एक बदमाश ने उनकी नाक पर धारदार हथियार से वार किया। जिससे वह लहूलुहान हालत में कुछ देर के लिए सुन्न हो गए। इसी बीच बदमाश बैग लेकर भाग निकले। दो आरोपी एक बाइक पर सवार होकर भागे हैं, जबकि तीसरा बाइक पर बैठने में नाकाम होने के बाद में पैदल भाग रहा था। जिसे लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। बताया गया है कि पकडाये गये बदमाश ने गले में गमछा बांधा हुआ था, उस गंमछे को कालर के साथ में पाठक पकड़े रहे। आरोपियों ने साथी को छुड़ाने के लिए उन्हें पीटा, फिर नाक पर चाकू मार दिया। तब उनकी पकड़ से आरोपी छूट गया। इसी बीच राहगीर और आस पास के लोग आ चुके थे। आरोपियों में से दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले लेकिन सालम बाइक पर नहीं बैठ सका। जिसे भागते समय ड्रायवर व अन्य लोगों ने पकड़ लिया। वारदात में वृद्ध पाठक की नाक पर गंभीर चोट आई है। उन्हें नाक पर तीन टांके लगे हैं। अफसरो ने बताया कि फरार बदमाश कि तलाश के साथ ही गिरफ्त मे आये दोनो आरोपियो का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है,साथ ही उन्हे रिमांड पर लेकर लुटा गया माल ओर वारदात मे प्रयोग कि गई बाईक बरामद करने कि कार्यवाही कि जायेगी।