मुंबई, केंद्र और महाराष्ट्र में सरकार की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में मुंबई में ठाकरे के निवास मातोश्री में शिवसेना के सांसदों की बैठक हुई. बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सांसदों से कहा है कि वह राफेल विमान सौदे का मुद्दा जोर-शोर से उठाते रहे. ठाकरे ने अपने सांसदों से कहा है कि वे राफेल डील को लेकर जेपीसी की मांग को संसद में उठाते रहें. बैठक से साफ संकेत निकल कर आ रहे हैं कि शिवसेना अपनी बात से पीछे हटने को राजी नहीं है. शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में शिवसेना ही बड़े भाई का रोल अदा करेगी. उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी का 50-50 फॉर्मूला मंजूर नहीं है. बैठक के बाद सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने मीडिया को बताया कि बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर कोई समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से पार्टी को सीट शेयरिंग को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. संजय राउत ने बताया कि बैठक में राफेल, महाराष्ट्र में अकाल आदि पर भी चर्चा हुई. बता दें कि पहले ये बात सामने आई थी कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गठबंधन की बात बनती नजर आ रही है. बीजेपी शिवसेना को 23 सीटें देने के लिए तैयार है, जबकि शिवसेना 24 सीटें लेने पर अड़ी है. बैठक के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 50-50 फॉर्मूले की हमें कोई जानकारी नहीं है. हमारे पास इस तरह का कोई प्रपोजल नहीं आया है और ना ही हम ऐसा प्रपोजल स्वीकारेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना ही महाराष्ट्र में बड़े भाई का रोल निभाएगी. राउत ने कहा कि हम पूरी तरह से लड़ने के लिए तैयार हैं, हम यहां बड़े भाई हैं और इसी तरह से देश-राज्य की राजनीति करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मांग की है कि जिन लोगों की इनकम 8 लाख रुपये सालाना तक की है, उन्हें टैक्स में छूट मिलनी चाहिए. मालूम हो कि 2014 का लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र की 48 सीटों पर शिवसेना, बीजेपी और क्षेत्रीय दलों ने मिलकर लड़ा था. तब शिवसेना 20 और बीजेपी 24 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें शिवसेना ने 18 और बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की. लेकिन तब से लेकर अब तक दोनों पार्टियों के बीच संबंध बिगड़ते ही गए हैं. शिवसेना पहले ही ऐलान कर चुकी है वह 2019 का चुनाव अकेले लड़ेगी, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से भी बयान आया था कि अगर सहयोगी साथ नहीं आए तो उन्हें हराने के लिए लड़ा जाएगा.