मैड्रिड, भारतीय महिला हॉकी टीम को स्पेन दौरे के अपने पहले मैच में ही मेजबान टीम ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 2-3 से हरा दिया। भारतीय टीम की ओर से उदिता ने 12वें और गुरजीत कौर ने 48वें मिनट में गोल किए। 12वें मिनट में वंदना कटारिया के रिवर्स पास पर उदिता ने गोल दाग कर भारत को बढ़त दिला दी।
वहीं मेजबान टीम ने दूसरे क्वार्टर में तेजी दिखाई और मरिया टोस्ट ने 23वें मिनट में गोल का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। स्पेन ने इसके बाद 39वें और 40वें मिनट में एल रीरा और बेगोना गार्सिया के गोलों से 3-1 की बढ़त बना ली। भारतीय ड्रैग फ्लिकर गुरजीत ने 48वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-3 कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने इसके बाद कई प्रयास किये पर स्पेन की रक्षापंक्ति को वे भेद नहीं पायीं।