नई दिल्ली,पिछले दिनों वित्त विधेयक पर राज्यसभा में विपक्ष के द्वारा संशोधनों की झडी लगा देने के बाद सरकार जीएसटी विधेयकों पर कोई गच्चा नहीं खाना चाहती इस लिए भाजपा व सहयोगी दलों की ओर अपने सभी सांसदों को पूरे सप्ताह के लिए अब व्हिप जारी कर दिया गया है। ताकि विपक्ष संशोधनों पर मत विभाजन की मांग न कर सके।
राज्यसभा में अब जीएसटी पर चर्चा की शुरूआत हो चुकी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से इस पर दिए गए वक्तव्य क बाद कांग्रेस के आनंद शर्मा चर्चा शुरू कर चुके। लोकसभा से पारित होने के बाद अब गुरुवार तक इस पर चर्चा होगी। इस प्रकार दो दिनों तक कुल आठ घंटे तक इस पर चर्चा की जाएगी। उधर,लोकसभा में छह व सात अप्रैल के लिए व्हिप जारी करने का फैसला किया है, ताकि राज्यसभा से संशोधन होने पर उनको खारिज करा दिया जाए।