धार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमन् शुक्ला की उपस्थिति में नगर पालिका धार के वार्डो के लिए विभिन्न वर्गो के आरक्षण की कार्यवाही की गई।
आरक्षण जनगणना 2011 के आधार पर किया गया। धार नगरपालिका के लिए 30 वार्डो में से 05 वार्ड अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए, 02 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 08 वार्ड अन्य पिछडावर्ग के लिए तथा 15 वार्ड अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित हुए। इनमें अनुसूचित जनजाति के वार्ड क्र. 07, 08, 11, 27 व 30 तथा वार्ड क्र. 06 व 26 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 05 वार्डो में से 03 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित किए गए तथा 02 वार्ड अजजा मुक्त की श्रेणी में रहे है। अजजा महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डो में वार्ड क्र. 07, 11 व 30 षामिल है। अजजा मुक्त वार्डो में वार्ड क्र. 08 व 27 षामिल है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के 02 वार्डो में से वार्ड क्र. 06 महिला के लिए आरक्षित हुआ है, जबकि वार्ड क्र. 26 अनुसूचित जाति मुक्त रखा गया है।
इसी प्रकार पिछड़ावर्ग के लिए कुल 08 वार्ड आरक्षित हुए है, इनमें से 04 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुए तथा 04 वार्ड पिछडावर्ग मुक्त की श्रेणी में रहे है। पिछडावर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डो में वार्ड क्र. 02, 10, 20 व 24 तथा पिछडावर्ग मुक्त की श्रेणी के वार्ड क्र. 14, 17, 19 व 22 षामिल है। 15 वार्ड अनारक्षित वर्ग की श्रेणी में रहे। इसमें से वार्ड क्र, 03, 15, 18, 21, 23, 25 व 28 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए, जबकि वार्ड क्र. 01, 04, 05, 09, 12, 13, 16 व 29 अनारक्षित मुक्त की श्रेणी में रहा।
बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने विभिन्न निकायों से आए राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाषन 12 अप्रैल 2017 को तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 मई 2017 को किया जावेगा। उन्होने कहा कि मतदाता सूची की परिषुद्धता के लिए प्रत्येक वार्डो में एक-एक प्राधिकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उन्होने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी प्रत्येक वार्डो में एक-एक मतदाता सूची एजेन्टों की नियुक्ति करने का अनुरोध किया।