मुंबई,बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख यूं तो छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे और खेल में भी अपना टैलेंट दिखा चुके हैं। यही नहीं बल्कि अभिनय करते हुए उन्होंने प्रोड्क्शन में भी अपना हुनर दिखाया है। ऐसे में लोगों का सवाल यह है कि आखिर फिल्म में महारत हासिल होने के बावजूद वो आखिर निर्देशन की लाइन में अपनी किस्मत क्यों नहीं आजमा रहे हैं? शाहरुख ने इस सवाल का जवाब एक साक्षात्कार के दौरान दे दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने डायरेक्शन से हाथ पीछे खींचने का कारण बताते हुए कहा कि ‘अभी मेरे पास अबराहम हैं। ऐसे में यदि मैं डायरेक्टर बन गया, तो मैं एक कमरे में 2 साल तक के लिए बंद हो जाऊंगा।’ दरअसल शाहरुख बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और इसलिए वो कहते हैं कि सही मायने में अभी निर्देशन करने का सही समय नहीं आया है। अबराहम के साथ बैठना और कोई स्टोरी लिखना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन जैसा है। बकौल शाहरुख, ‘मैं उसके बचपन के दिनों को मिस नहीं करना चाहता हूं। निर्देशन तो एक लोनली जॉब है। यही वजह है कि मैं अपने डायरेक्टर्स से बेहद प्यार करता हूं। ताकि वो अकेला ना महसूस करें।’ कुल मिलाकर शाहरुख अभी किसी तरह से डायरेक्शन करने को तैयार नहीं हैं और जब ऐसा होगा तो वो खुद बता देंगे।