भोजपुर,बिहार के भोजपुर में आए दिन आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में इलाके में पिछले 24 घंटे के दौरान दो महिलाओं को जिंदा जलाने की नाकाम कोशिश की गई। जिले में विवाहिता को जिंदा चिता जलाने की कोशिश का मामला शांत भी नहीं हुआ था, कि एक युवती को घरेलू विवाद में खुद उसके चाचा- चाची ने केरोसिन डालकर जिंदा चलाने की कोशिश की। इस घटना में आग से बुरी तरह झुलसी जख्मी युवती मौत से जंग लड़ रही है। घायल युवती को परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है। फिलहाल युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है, जहां के रहने वाले मुन्ना पनेरी और उनके भाई के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था।
इसी बीच मुन्ना पनेरी की 14 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी को उसके चाचा- चाची ने घर में अकेला पाकर केरोसिन तेल छिड़ककर जलाने की कोशिश की। इस हादसे में आशा कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी काफी झगड़ा हुआ था। जख्मी युवती की मां के भी चाचा- चाची द्वारा झगड़े के दौरान मारपीट कर पैर तोड़ दिए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहिया थाना पुलिस ने घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।