लखनऊ,उप्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पहली बैठक में किसानों के फसल ऋ ण की माफी का निर्णय लिया है। जिससे किसानों का 1 लाख तक का फसल ऋ ण माफ किया जा सकेगा। सरकार के इस निर्णय से 2.15 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचेगा।
जबकि सरकार को जेब से 30 हजार 729 करोड़ रुपए खर्च करने पडेंगे। इसके अलावा 7 लाख किसानों का 5630 करोड़ एनपीए माफ कर दिया जाएगा। सरकार इसके लिए पैसा किसान राहत बॉन्ड के जरिए जुटाएगी। सरकार के फैसलों की जानकारी पत्रकारों को देते हुए श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 9 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं जिनमें किसानों से 80 मीट्रिक टन गेहूं खरीदना,अवैध बूचडख़ाने बंद करना और गाजीपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण प्रमुख है।