नई दिल्ली,स्पेन में होने जा रहे हॉकी मुकाबले में भारतीय टीम का नेतृत्व दिग्गज स्ट्राइकर रानी रामपाल करेंगी। 26 जनवरी से स्पेन में शुरू होने वाले सत्र के शुरूआती दौरे में 18 सदस्यीय महिला टीम की अगुवाई करेंगी जबकि अनुभवी गोलकीपर सविता उप कप्तान होंगी। भारतीय हाकी टीम स्पेन में चार मैच खेलेगी और दो मैच महिलाओं की विश्व कप उप विजेता आयरलैंड के खिलाफ खेले जायेंगे। स्पेन दौरे के लिये टीम 24 जनवरी को बेंगलुरु से रवाना होगी जहां वे पिछले दो हफ्ते से राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रही है। टीम में गोलकीपर सविता और रजनी इतीमारपू शामिल हैं। मुख्य कोच सोड्र मारिने ने कहा, टीम में इस बार खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है जिसमें कुछ अहम खिलाड़ी जैसे सुनीता लकड़ा, नमिता टोप्पो शामिल हैं। कुछ अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हम ओलंपिक क्वालीफायर से पहले अपने चयन को और गहराई देने के लिये खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर खेलने का ज्यादा अनुभव कराना चाहते हैं।
भारतीय टीम इस प्रकार है: गोलकीपर- सविता, रजनी इतीमारपू
डिफेंडर- रीना खोखर, दीप ग्रेस एक्का, सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखराम्बम- मिडफील्डर, लिलिमा मिंज, करिश्मा यादव, सोनिका, नेहा गोयल
फारवर्ड- रानी, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, उदिता, नवजोत कौर।