धार, धार जिले के हरेक थाना क्षेत्र में अब महिला पुलिसकर्मी पदस्थ कर दिए गए हैं। सभी 24 थानों क्षेत्रों में एक-एक महिला अधिकारी या कर्मचारी मौजूद हो, इसी उद्देश्य से अब नई पदस्थापनाएं की जा रही है। महिला संबंधित अपराधों में पीडि़ताओं से पूछताछ महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी। इस प्रकार का निर्णय भी कोर्ट से मिल चुका है, ऐसे में धार जिले में भी हर थाने पर महिला अधिकारी या कर्मचारी मौजूद हो। इसको लेकर सोमवार को सभी थानों की जानकारी जुटाई गई, जिसमें नए थाने राजगढ़ व सादलपुर थाने पर महिला पुलिसकर्मी नहीं थे। ऐसे में एसपी ने अन्य थाने से तबादला कर दोनों थानों पर महिला पुलिसकर्मियों को भेजा है। सोमवार को जारी हुए आदेश के हिसाब से उनि अलका मेनिया को धामनोद से सादलपुर भेजा गया है, साथ ही प्रधान आरक्षक अरूणा शाह को सरदारपुर से नए थाने राजगढ़ भेजा गया है। इन दोनों तबादलों के पिछे एसपी की मंशा हर थाने पर पीडि़तों से चर्चा करने के लिए महिला पुलिसकर्मी के मौजूद होने की है।