लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में परिवर्तन रैली के दौरान विपक्षियों का नाम लिए बगैर पीएम नरेंद्र मोदी जमकर बरसे. उन्होंने किसी को परिवार,किसी को बेटे और किसी को अपने पैसों को छुपाने की चिंता है. अगर कोई राज्य का सही अर्थें में विकास कर सकता है,तो वह भाजपा ही है.उन्होंने यूपी के लोगों से अपने नाम पर आर्शीवाद मांगते हुए कहा कि इस बार 14 सालों का वनवास खत्म होना चाहिए.
पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी में चल रही कलह, कांग्रेस में राहुल गांधी का कद बढ़ाने की कोशिश और बहुजन समाज पार्टी के अकाउंट में बड़ी संख्या में पुराने नोटों के जमा होने को लेकर कटाक्ष किया. पीएम ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही है जो उत्तर प्रदेश को बचाना चाहती है. इससे पहले रैली में जुड़ी भारी भीड़ को देख पीएम ने लोगों का शुक्रिया अदा किया.
पीएम बोले, एक दल (कांग्रेस) ऐसा है जो अपने बेटे को प्रस्थापित करने के लिए पिछले पंद्रह साल से कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक कहीं दाल नहीं गली. दूसरा दल (बीएसपी) इस चिंता में है कि पैसे कहां रखे.