मुंबई,महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में भूषणगांव के पास नर्मदा नदी में एक नाव के पलटने से छह लोगों की डूबकर मौत हो गई। जबकि 34 लोगों को बचा लिया गया। नंदुरबार पुलिस कंट्रोल अधिकारी बालासाहेब गेधानी ने बताया कि नाव पर करीब 50 लोग सवार थे जो नदी में जाकर मकर संक्रांति के मौके पर पूजा अर्चना कर रहे थी। ठीक, उसी वक्त ये हादसा हुआ। गांववालों ने पीड़ितों की सहायता की और 39 लोगों को वापस लेकर आए। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में तीन बच्चे और दो महिलाएं हैं। गेधानी ने बताया कि अभी भी कई लोग लापता हैं और उनकी तलाशी का काम जारी है। यहां नदी से एक पार से दूसरी पार जाने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जाता है। पानी में डूबने वालों में 5 से 12 साल के कई बच्चे भी हैं, इनकी तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।