उज्जैन,जिले के काजीखेडी जलाशय में डूब जाने से चार बच्चों की मौत हो गई। बच्चे जलाशय में नहाने के लिए उतरे थे,उसी वक्त यह हादसा हुआ। सभी बच्चे महिदपुर के करीब आमडीखेडा झारडा कटन के रहने वाले थे।
चारों बच्चे एक ही घर से थे जो भभूतिया बन्जारा समाज में आता है। मृत बच्चों में अजय 12 वर्ष, मनीष 11 वर्ष, विकास 11 वर्ष व एक अन्य विकास पिता जितेन्द्र 10 वर्ष हैं।
यह हादसा रविवार शाम को हुआ जब जलाशय गए बच्चे घर नहीं लाटे तो फिर ढूंढने पर तालाब किनारे बच्चों के कपडे मिले जिसके बाद गांव वालों ने जलाशय से चारों के शव निकाले।