मुंबई,जर्मन लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने नई ऑडी क्यू3 1.4 टीएफएसआई एफडब्ल्यूडी के लांच की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी की क्यू3 लाइनअप और भी शानदार हो गई है, गौरतलब है कि ऑडी ने हाल ही में नई ऑडी क्यू3 2.0 टीडीआईएफडब्ल्यूडी और नई ऑडी क्यू3 2.0 टीडीआई डीओ के-केएस भी लांच की हैं। आज के इस लांच के साथ ही कंपनी ने अपनी बेहद मशहूर ऑडी क्यू रेंज में पैट्रोल इंजन को भी पेश कर दिया है जिसकी बहुत लंबे समय से प्रतीक्षा थी, इस तरह अब उन ग्राहकों को अतिरिक्त विकल्प मिल गया है जो लक्जरी ऑडी क्यू3 ड्राइव करने की ख्वाहिश रखते हैं। नई ऑडी क्यू3 1.4 टीएफएसआई एफडब्ल्यूडी में आकर्षक व अतिरिक्त फीचर बतौर स्टैंडर्ड पेश किए गए हैं , बेशक इनके साथ ही यह इस सैगमेंट में सबसे चहेती कार बन जाएगी। 1.4 टीएफएसआई फ्र ंट व्हील ड्राइव एफडब्ल्यूडी 150 एचपी की अधिकतम ताकत पैदा करता है और नई दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमतें रु. 32,20,000 से आरंभ होती हैं।
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, ’’लक्जरी का नाता पसंद से है और हमारे विवेकी ऑडी उपभोक्ता हमारी विभिन्न कॉनफिगरेशन वाली पेशकशों के पीछे मौजूद ताकत रहे हैं, जिनमें से वे अपने मुताबिक सर्वश्रेष्ठ को चुन सकते हैं। ऑडी क्यू3 मॉडल लाइनअप नई ऑडी क्यू3 1.4 टीएफएसआई एफडब्ल्यूडी के लांच से मजबूत हो गई है। इस के अलावा, इस सबसे सफल मॉडल के लिए हमारे पास तीन नए इंजनों के विकल्प हैं। अपनी पहली पेशकश के बाद से ही ऑडी क्यू3 अपने सैगमेंट में लीडर रही है। ऑडी क्यू3 के ’स्टे यंग लिव बिग’ फलसफे में यकीन करने वाले ग्राहकों के लिए हमारा यह बैस्ट सैलिंग मॉडल और भी अधिक अपीलिंग हो गया है।