मुंबई,मसाला और सकारत्मक फिल्मों में बराबर का अधिकार रखने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का एक जनवरी को जन्मदिन हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर बताने जा रहे हैं उनकी बहन प्रियामणि के बारे में। प्रियामणि खूबसूरती और बोल्डनेस के मामले में अपनी बहन विद्या पर गई हैं। वहीं एक तरफ जहां विद्या बालन बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरती हैं। वहीं प्रियामणि टॉलीवुड का बड़ा नाम हैं।
साउथ की करीब 45 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री व मॉडल प्रियामणि ने हिन्दी फिल्मों में हाथ आजमाया। फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में उन्होंने आइटन नंबर ‘वन टू थ्री फोर, गेट ऑन डांस फ्लोर’ कर अपना जलवा दिखाया। अपनी हॉट पर्सनालिटी की वजह से प्रियामणि को हिन्दी फिल्मों से ज्यादा उन्हें साउथ की फिल्मों में पसंद किया जाता है। वहीं अभिनेत्री व मॉडल प्रियामणि को तमिल फिल्म परुथिवीरान के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा प्रियामणि को मलयालम फिल्म थिरक्कथा और कन्नड़ फिल्म चारूलथा के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है।
वहीं आपको बता दें, विद्या फिल्मों और एक्टिंग की टिप्स अपनी बहन प्रियामनी से लेती हैं ? प्रियामणि को एक्टिंग विरासत में नहीं मिली बावजूद इसके उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर फिल्मों में अलग पहचान कायम की है। उनके पिता का प्लांटेशन का बिजनेस है जबकि उनकी मां पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं।
वहीं आपको बता दें, विद्या फिल्मों और एक्टिंग की टिप्स अपनी बहन प्रियामनी से लेती हैं ? प्रियामणि को एक्टिंग विरासत में नहीं मिली बावजूद इसके उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर फिल्मों में अलग पहचान कायम की है। उनके पिता का प्लांटेशन का बिजनेस है जबकि उनकी मां पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं।