रेहटी,यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम धनकोट में कई गेंहू के खेतों में आग लगने से लाखों की फसल जलकर खाक हो गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उन्हें 2 से 3 किमी की दूरी पर भी देखा गया। आग विकराल रूप लेते हुए ग्राम मोगरा तक पहुंच गई।
जहां के दर्जन भर से अधिक किसानों की पूरी फसल जल गई। करीब 8 घंटे की कवायद के बाद बुदनी से आई 2 फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाया जा सका।
इस इस इलाके का अब तक का सबसे बड़ा अग्रिकांड कहा जा रहा है। रेहटी में जा फायरब्रिगेड हैं,वह खराब थी इस लिए भी आग पर नियंत्रण पाने में भारी कइिनाई हुई। आखिर अभी तक यह पता नहीं चल सका है,आग किस वजह से लगी। अनुमान है कि आग या तो नरवाई जलाने से या फिर शार्टसर्किट की वजह से लगी होगी।