नई दिल्ली,सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को तीन तलाक के मसले पर 11 मई सुनवाई करने काफैसला करते हुए उसे संविधान पीठ को सौंपने का आदेश दिया है। जिसे अब पांच जजों की संविधान पीठ सुनेगी।
पीठ मुसलमानों में तीन तलाक और निकाह हलाला सरीखी प्रथाओं पर सुनवाई करेगी।जब 11 मई को संविधान पीठ बैठेगी तो फिर वह चार दिन तक लगातार सुनवाई करेगी। गौरतलब है इसके पहले एनजेएसी पर भी गर्मी की छुट्टी में सुनवाई हुई थी।
कोर्ट ने कहा कि वह तीन तलाक के सभी पहलुओं पर विचार करेगी। अदालत का बमानना है कि मसला गंभीर है,और उसे टाला नहीं चाहिए। दरअसल,
केंद्र सरकार ने अदालत में कुछ सवाल रखे हैं। जबकि कुछ अन्य लोगों की ओर से भी सवाल रखे गए हैं। जिन्हें आज 30 मार्च तक लिखित में अटॉर्नी जनरल के पास अपना विचार जमा कराना है।
चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने साफ किया है कि अब सिर्फ कानूनी पहलुओं पर ही सुनवाई की जाएगी। जिसमें सभी पक्षों के एक-एक शब्द पर घ्यान दिया जाएगा।