नई दिल्ली,सरसंघ चालक मोहन भागवत ने उन्हें राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग और शिवसेना के समर्थन के आसार के चलते बुधवार को कहा कि वह संघ में ही काम करने को इच्छुक हैं,और इस बारे में मीडिया में जो कुछ चल रहा है वह सिर्फ अटकलें हैं। क्योंकि एैसा कुछ होने नहीं जा रहा है।
राष्ट्रपति बनने के सवाल पर भागवत ने कहा कि वह ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कहेंगे। अब भागवत ने इन्हें अफवाह कहते हुए इस ओर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है। गौरतलब है इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में मोहन भागवत को राष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताया गया था। वहीं सांसद संजय राउत का कहना था कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए भागवत को यह सर्वोच्च पद संभालना चाहिए।