भुवनेश्वर,ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को हॉकी विश्व कप 2018 के कांस्य पदक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर ब्रांन्ज मेडल अपने नाम किया। ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8-1 के विशाल अंतर से हराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉम क्रेग ने तीन गोल दागे (9,19 और 34वें मिनट), बलेक गोवर्स ने 8वें मिनट में, टिम ब्रांड ने 34वे मिनट, ट्रेंट मिटन ने 32वें मिनट में, जर्मी हेवार्ड ने 57 और 60वें मिनट में दो शानदार गोल किया। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से बैरी मिडिलटन ने 45वें मिनट में एक गोल किया।
मालूम हो कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को नीदरलैंड से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का कुल चौथी और लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया था। वहीं, दूसरी तरफ बेल्जियम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड को 6-0 से हराकर पहली बार हॉकी विश्व कप के फाइनल में जगह बनाया।