रतलाम,दिलीप नगर क्षेत्र में एक युवक घर के बाथरूम में गया, जहां अचानक एक सांप उसके हाथ में लिपटा गया और सांप को भगाने व मारने के लिए युवक ने अपना हाथ जमीन पर कई बार पटका। सांप से संघर्ष करने में सांप ने युवक के हाथ में 13 बार काट लिया। आखिरकार सांप भी मर गया और युवक भी।
मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के सीतामाऊ निवासी लाला पिता सत्यनारायण उम्र 25 वर्ष मजदुरी करने के लिए रतलाम आया था। उसने दिलीप नगर में किराये का मकान ले रखा था। मंगलवार रात को वह घर के बाथरूम में गया तो अचानक उसके हाथ में एक सांप लपटा गया। हाथ में सांप लपटाते ही उसने लाला के हाथ में काट लिया, लेकिन लाला घबराया नहीं और उसने अपना हाथ जमीन पर पटकने लगा, ताकि सांप डर कर चला जाए, लेकिन वह हाथ से छुटने को तैयार नहीं था। कई बार लाला ने जमीन पर अपना हाथ पटका इसी दौरान सांप ने 13 बार उसे काटा और लाला ने संघर्ष करते हुए सांप को मार दिया। सांप के काटने से जहर लाला के शरीर फैलने लगा था। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां परिवार के लोग उसे एम्बुलैंस के माध्यम से अपने गांव सीतामऊ लेकर रवाना हुए। बताया जाता है वह गांव भी नहीं पहुंचा और उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने उसका पीएम संबंधित थाने पर करवा कर उसका अंतिम संस्कार किया।