नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जून से तीन जून तक रूस की यात्रा पर रहेंगे। वह दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
हालांकि पिछले साल रूस ने पाकिस्तान के साथ साझा सैन्य अभ्यास कर भारत की नींद उडा दी थी। लेकिन अब समझा जातास है भारत गैस पाइपलाइन पर रूस से खास बातचीत कर रहा है,इस परियोजना पर गोवा में ब्रिक्स बैठक के दौरान चर्चा हुई थी। अब लगता है कि परियोजना को अंतिम स्वीकृति मिल सकेगी। उधर,इस यात्रा में द्विपक्षीय कारोबार पर भी चर्चा संभव है, भारत व रूस ने एक अरब डॉलर का इसके लिए विशेष फंड बनाने का फैसला पहले ही किया है।