धामनोद, नगर से होकर गुजर रही बोलेरो क्रमांक-एमपी09बीएफ9054 अनियंत्रीत होकर गुलझरा के समीप पीएम भवन के पास सीधे नीचे जा गिरी। बोलेरो मे करीब 8 से 10 लोग मौजूद थे। परंतु किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। देखते ही देखते वहां काफी भिड़ जमा हो गई। बोलेरो को एक अन्य वाहन की मदद से बाहर निकाला गया। गुलझरा निवासी गौतम राजपुरोहित व संजय पंवार द्वारा बताया गया की पुलिया पर कई दिनों से रैलिंग भी नहीं है। पहले भी कई बार यहां दुर्घटनाएं हो चुकी है, जवाबदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।