मुंबई, इस साल जुलाई में देश का नया राष्ट्र्रपति चुना जाना है, लेकिन उससे पहले किसे यह पद मिलना चाहिए इसको लेकर बहस शुरू हो गई है। इस पद के लिए अभी तक कई नाम सामने आए थे। लेकिन अब शिवसेना के सांसद संजय राउत ने देश को हिंदू राष्ट्र में तब्दील करने के लिए राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन राव भागवत को इस पद की सबसे अच्छी पसंद बताया है।
वह पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी बेदाग छवि के व्यक्ति को यह पद दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुना जा रहा है कि भागवत को यह दिए जान पर मंथन चल रहा है। उन्होंने कहा हालांकि इस पद के प्रत्याशी के समर्थन का फैसला तो उद्धवजी द्वारा किया जाएगा। पर यह सही है कि भागवत इस पद की सबसे अच्छी पसंद हैं।
शिवसेना नेता का कहना था कि इस पद के बीते दो चुनाव में बालासाहब ठाकरे धारा के विपरीत जाकर उन्होंने वही किया देशहित में था। उस समय भी राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी मातोश्री आए थे। राउत ने कहा, जो लोग वोट चाहते हैं वे मातोश्री आ सकते हैं।