जोधपुर, यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर हरियाढाणा गांव में पेड़ काटने को लेकर शुरू हुए विवाद की वजह से एक 20 साल की लडक़ी को जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मालुम हुआ है कि विवाद के बाद संरपच और उसके आदमियों ने 20 साल की लडक़ी पर पेट्रोल डाला और फिर जिंदा जला दिया। गांव वालों ने लडक़ी को अस्पताल तो पहुंचाया लेकिन सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतका के परिवार का कहना है कि हरियाढाणा गांव में बन रही सडक़ को पटवारी, सरपंच और कुछ अन्य लोग जान- बूझकर उनके खेत से निकालने की कोशिश कर रहे थे, जिससे उनके खेत के पेड़ों को काटा जा रहा था,इसी पर विवाद शुरू हुआ था। अब मृतका का परिवार 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है।