पति की शिकायत करने थाने पहुंची महिला को पुलिस का जबाब दूसरी शादी कर लो

लखनऊ, महिलाओं के प्रति पुलिस की संवेदनहीनता और बदसलूकी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। यूपी के लखनऊ से इसी संवेदनहीनता का एक और मामला सामने आया है। पुलिस पर आरोप लगाते हुए सरोजनी नगर निवासी एक महिला ने बताया कि वह पति की प्रताड़ना की शिकायत करने थाने पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करने की बजाय उसे कहा कि तुम सुंदर हो, दूसरी शादी कर लो। पुलिस थाने में महिला के साथ की गई इस बदसलूकी की शिकायत महिला ने आशा ज्योति केंद्र में की है। सरोजनी नगर की रहने वाली महिला किरण ने बताया कि उसका पति अजय कनौजिया अक्सर उससे मारपीट करता है। सोमवार को भी उसके पति ने उसे जमकर पीटा जिसके बाद वह सरोजिनी नगर थाने में पति के खिलाफ रिपोर्ट कराने पहुंची। इंस्पेक्टर सरोजनी नगर ने मारपीट का मुकदमा मुकदमा दर्ज करते हुए मेडीकल के लिए सीएचसी भेज दिया। महिला का आरोप है कि जब वह थाने में अपनी मेडिकल रिपोर्ट लेने पहुंची, तो वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने कहा कि यदि तुम्हारा पति तुम्हारे साथ मारपीट करता है और दूसरी औरत के साथ रहता है, तो तुम भी सुंदर हो दूसरी शादी कर लो। इस पर किरण ने आपत्ति जताते हुए मेडिकल रिपोर्ट की मांग की, तो पुलिस वालों ने रिपोर्ट देने से इनकार करते हुए उसे वहां से भगा दिया। जिसके बाद शुक्रवार को महिला ने आशा ज्योति केंद्र में घरेलू हिंसा एवं सरोजनी नगर पुलिस की करतूत की शिकायत दर्ज करवाई। आशा ज्योति केंद्र द्वारा उसका मेडिकल करवाने पर रिपोर्ट में लगभग 13 जगहों पर चोट की बात सामने आई है। आशा ज्योति केंद्र इंचार्ज ने मेडिकल रिपोर्ट और प्रार्थना पत्र के आधार पर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की कार्यवाही करने के आदेश दिए। साथ ही पुलिसवालों की बदतमीजी के बारे में एसएसपी को पत्र लिखे जाने को कहा।
किरण का 13 वर्षीय बेटा और 11 वर्षीय एक बेटी है। किरण ने बताया कि वह कई सालों से पति की प्रताड़ना सहती आ रही है एवं ससुराल वालों ने भी साथ देने से मना कर दिया, जिसके चलते वह फेरी लगाकर बच्चों का पेट पालती है। पूरे मामले में सफाई देते हुए सरोजिनी नगर थाना के इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर ने बताया कि पीड़िता की कई बार मदद की जा चुकी है। उसे घरेलू हिंसा के मामले में फैमिली कोर्ट जाने की भी सलाह दी गई है। मुकदमा दर्ज है कार्यवाही की जाएगी, परंतु पुलिस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *