अहमद पटेल ने संभाली चुनावी कमान

जयपुर, चुनावी रण में भाजपा को पटखनी देकर सत्ता तक पहुंचने की रणनीति को मूर्त रूप देने के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन की कमान दिल्ली से जयपुर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमद पटेल को सौपी है। चूंकि संगठन के लिहाज से जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी थी वे खुद चुनावी मैदान में अपनी नैय्या पार लगाने में जुटे है। पीसीसी में पटेल के लिए अलग से वार रूम भी बनाया गया है जहां वे अपनी टीम के साथ राजस्थान की मॉनिटरिंग करने में लग गए है।
पटेल ने कांग्रेस के पूरे कैम्पेन को जमीनी रूप देने के लिए छह दिन का मेगा प्लान भी तैयार किया है वे अपनी 2 दर्जन सदस्यों वाली टीम के साथ प्रत्याशियों के सम्पर्क में है। मतदान से पहले कांग्रेस ने हर जिले में स्टार प्रचारकों के दौरे फिक्स किए है। साथ ही भाजपा पर आक्रामक प्रहार करने की रणनीति को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है खास बात ये है कि जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी कमजोर है वहां पर विशेष फोकस है। हालांकि एआईसीसी मीडिया चैयरमेन रणदीप सुरजेबाला, प्रवक्ता पवन खेडा, कोर्डिनेटर रोहन गुप्ता पहले से ही चुनाव प्रबंधन में लगे हुए है। वहीं पीसीसी प्रदेशाअध्यक्ष सचिन पायट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के विभिन्न स्थानों से प्रत्याशियों की डिमांड पर कांग्रेस के समर्थन में दौरे कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *