पटना,शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ का एयर इंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव पर भी एयरपोर्ट पर दबंगई कर वीवीआईपी कल्चर के दुरुपयोग का मामला उजागर हुआ है। वह अकेल ही बस में बैठ कर विमान तक गए।
मामला पटना एयरपोर्ट का है जहां यादव अकेले ही बस में सवार होकर फ्लाइट तक गए। उनके साथ वहां मौजूद अन्य यात्रियों को धूप में इंतजार करना पड़ा। हालांकि भाजपा सांसद दावा कर रहे है कि उन्हें अकेले भेजने का फैसला एयरलाइंस का था। लेकिन मीडिया रिपोर्टस पर उन्हें दबाव बना कर अकेले ही सफर करने की बात कही गई है। इधर,जेट एयरवेज के ग्राउंड स्टाफ ने हुकुमदेव से मजबूरी जताई कि वे बस में अकेले ही यात्री हैं, बाकी यात्री धूप में इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एैसा दुष्प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेगे।