अक्षय कुमार ने पहली बार दक्षिण की फिल्म में किया है काम

मुंबई,अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार दक्षिण की किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं। अक्षय इसमें क्रोमैन के नकारात्कम लुक में नजर आयेंगे। अक्ष्य ने इस गेटअप के लिए भारी मेकअप किया है। ट्रेलर और पोस्टर में अक्षय का लुक काफी डरावना नजर आ रहा है।
अक्षय का क्रोमैन लुक प्रशंसकों को डरा रहा है पर हैरानी की बात ये है कि अनकी बेटी नितारा, पापा का ये लुक देखकर बिल्कुल भी डरी नहीं। अक्षय ने कहा, ”मेरे लुक ने नितारा को डराया नहीं, क्योंकि मेरे मेकअप के दौरान वो आसपास रहा करती थी। उसने पूरा मेकअप प्रोसेस देखा है और वो जानती है कि उसके पिता के साथ कुछ किया जा रहा है।”
प्रोस्थेटिक्स मेकअप ने अक्षय को बनाया धैर्यवान
मेकअप में लगे तीन घंटे से ज्यादा
अक्षय ने क्रोमैन लुक पर कहा, ”प्रोस्थेटिक्स प्रक्रिया मेरे लिए सचमुच कठिन थी। इसमें मुझे लगभग तीन-साढ़े तीन घंटे लग जाते थे। इस दौरान मुझे बिना कुछ किए चुपचाप बैठना होता था। तीन लोग मेरा मेकअप कर रहे होते हैं और मुझे धैर्य रखना होता था, जो मुश्किल था। मैं कहना चाहूंगा कि प्रोस्थेटिक्स की प्रक्रिया ने मुझे शांत और धैर्यवान बनाया है।”
इतना ही नहीं अक्षय को मेकअप हटाने की प्रक्रिया में भी डेढ़ घंटा लग जाता था। वे इसे काफी दर्दनाक मानते थे। यहां तक कि शूटिंग के दौरान वे केवल लिक्विड डाइट पर थे। बता दें, 2.0 रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘एंथीरन’ का सीक्वल है। ये साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म 14 भाषाओं में रिलीज होगी। इसका बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है। इसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *