सोना दो माह के और चांदी तीन माह के निचले स्तर पर उतरी

नई दिल्ली,परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में रही कमजोरी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से सोने चांदी की कीमतों लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। इस गिरावट के चलते शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 65 रुपए फिसलकर 2 महीने के निचले स्तर 31,475 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी भी 85 रुपए टूटकर करीब 17 माह के निचले स्तर 37,075 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
वैश्विक स्तर पर सोने में मामूली बदलाव हुआ। यह 0.15 डॉलर की बढ़त के साथ 1,224.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.30 डॉलर की गिरावट में 1,229.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी शुक्रवार को 14.28 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही
बुलियन बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अर्जेंटीना में मुलाकात से पहले मिश्रित संकेत दिए हैं। इससे निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं। मालूम हो कि जी-20 देशों की शिखर बैठक से इतर दुनिया की 2 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख आज बैठक करने वाले हैं। अमेरिका और चीन के बीच पिछले कुछ महीने से जारी व्यापार युद्ध के बीच यह बैठक महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *