नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोट्र्स के जजों की सैलरी अब करीब तीन गुना तक बढ़ सकगी। क्योंकि सरकार ने इससे जुड़े प्रस्ताव को स्वीकार करने की सैद्वांतिक रूप से हरी झंडा प्रदान कर दी है।
अभी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को एक लाख रुपये प्रति महीने सैलरी मिलती है। हालांकि इसमें महंगाई और दूसरे भत्ते शामिल नहीं हैं। लेकिन अब इस प्रस्ताव के बाद चीफ जस्टिस का वेतन बढक़र 2.8 लाख हर महीन हो जाएगा। उन्हें आवास,गाड़ी, स्टाफ और अन्य सुविधाऐं व भत्ते भी मिलेंगे। इसी प्रकार सरकार उच्च न्यायालयों के चीफ जस्टिस आर एससी के जजों की सैलरी बढ़ाकर 2.5 लाख रूपए हर महीे करेगी। जबकि अन्य जजों का वेतन भी कैबिनेट सेक्रटरी और सीएजी,मुख्य चुनाव आयुक्त जैसे संवैधानिक अधिकारियों के बराबर हो जाएगा। जबकि एचसी के जजों का वेतन 2.25 लाख रुपये हर महीने होगा।
सूत्रों ने कहा कि वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव आगे बढ़े इसके लिए कैबिनेट का नोट तैयार हो गया है। जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा। जैसा कि पता है न्यायिक क्षेत्र में एससी और एचसी जजों का वेतन हर दस साल में रिव्यू होता है।