कोझिकोड, केरल के ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर एके शशींद्रन पर यौन दुव्र्यवहार का आरोप लगने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया है।
उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था,इसके चलते उनकी परेशानियां बढ़ गई थी। आडियो एक महिला के साथ अश्लील बात करने का था।
इस अश्लील क्लिप को एक टीवी चैनल द्वारा जारी किया गया था। सीएम पी. विजयन ने मामले की जांच और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। शशींद्रन एनसीपी से पांच बार विधायक रहे और अब मंत्री थे, उन्होंने कोझिकोड में इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने सीएम से आरोपों पर सफाई देते हुए जांच करान को भी कहा है।