मुंबई,बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक सुभाष घई पर पिछले दिनों मॉडल से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली केट शर्मा ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाकर सनसनी ला दी थी। इसके बाद सुभाष घई पर तरह-तरह के सवाल दागे गए और अनेक लोग तो मॉडल और एक्ट्रेस केट शर्मा के साथ भी खड़े होते दिखे थे। गौरतलब है कि चूंकि केट ने घई के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया था अत: लोग तो यही मान रहे थे वाकई मामला सही है, इसलिए न्याय तो होना ही चाहिए। अब कहा जा रहा है कि केट ने पुलिस जांच पर आरोप लगाते हुए यह कह दिया है कि इस मामले की जांच जिस तरह से हो रही है वह उससे खासी दु:खी और तंग आ चुकी हैं। इसके साथ ही केट ने अपनी पारिवारिक परेशानियों का भी दु:खड़ा रोया और कहा कि चूंकि उनकी मॉं बीमार हैं और उनका ख्याल रखना उनकी जिम्मेदारी है, ऐसे में उन्होंने जो आरोप लगाए हैं उससे उनका परिवार ही परेशानी में आ गया है। केट कहती हैं की मीटू कैंपेन मजाक बन चुका है, क्योंकि न तो किसी की गिरफ्तारी हो रही है और न ही मामले ही आगे बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि केट ने मामले को वापस लेने की बात कही है, जबकि पुलिस उनके बयान लेकर मामले को आगे बढ़ाना चाहती है। वहीं सुभाष घई कह चुके हैं कि इस तरह का आरोप लगाना एक फैशन बन चुका है, उन्होंने आरोपों को भी खारिज किया था। बहरहाल अब ऐसा लगता है कि केट अपने पूर्व के बयानों से पलट गई हैं, इसलिए वो पुलिस से शिकायत वापस लेने का मन बना रही हैं।