बुधनी,बुधनी साधु संतों ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र बुधनी के शाहगंज और रहती में आम सभा का भाजपा को जमकर कोसा भाजपा सरकार को साधु संत पहले धर्म प्रेमी समझते थे परंतु यह तो धर्म द्रोही निकले अपने संबोधन में आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि हमारा भाजपा से लड़ाई नहीं बल्कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई है क्योंकि जिस सरकार का मुखिया ही गड़बड़ घोटाले में हो और जो जनता से बातें की है वह पूरे नहीं किए तो इन्हें बोरिया बिस्तर बांध लेना चाहिए क्योंकि 15 वर्ष तक भाजपा ने राज किया और वादा किया था कि साधु संत गौ माता नर्मदा शिप्रा राम मंदिर धारा 370 इन पर अमल किया जाएगा परंतु आज साधु संतों की कुटिया थोड़ी जा रही है मठ मंदिर तोड़े जा रे हैं साथ ही नर्मदा का खनन रोकने पर भी नाकाम रही यह सब को लेकर साधु संत भाजपा के खिलाफ खड़े हुए हैं और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए तथा कांग्रेसी सरकार बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध है अब कांग्रेस 200 पार होगी यह हमारा आशीर्वाद कांग्रेस को है और भाजपा को श्राप है कि वह अब प्रदेश में सरकार नहीं बना पाएगी इस अवसर पर राष्ट्रीय संत कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मुझे मंत्री पद दिया था कि घोटाले उजागर ना हो परंतु घोटाले पर घोटाले और मां नर्मदा के साथ अन्याय मैं नहीं देख सकता इन सब को देखते हुए मैंने मंत्री पद को ठोकर मारी और आज शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में मैं आप लोगों से कहता हूं कि इस सरकार को वोट मत देना चाहे झंडा भाजपा का लगाओ परंतु वोट कांग्रेस को ही देना इस अवसर पर गरीब नवाज फाउंडेशन के अंसार रजा नवीन आनंद जी महाराज कल्याण देव महाराज वैरागी नंद गिरी राजकुमार पटेल पूर्व मंत्री दुर्गा दास जी महेश राजपूत शशी राजपूत आज ही मंच पर उपस्थित थे और सैकड़ों लोगों को साधु संतों ने मंच से संबोधित किया।