MP के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस का प्रचार करने से रोकने मुझे दिया 2 करोड़ रूपयों का ऑफर : बुंदेला

भोपाल,उत्तर प्रदेश के पूर्व पंत्री पूरन सिंह बुंदेला ने आज यहां कहा की मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार न केवल अपराधों के प्रति मूकदर्शक बनी हुई है, बल्कि अपराधियों की संरक्षणदाता भी है। स्वयं मुख्यमंत्री जहां खूंखार रेत और शराब माफियाओं के संरक्षक बने रहे, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह, जिन पर प्रदेश के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है, वो स्वयं प्रदेश की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते फिर रहे हैं और अपराधियों को उनका खुला संरक्षण प्राप्त है।
वह आज प्रदेश कांग्रेस कायार्लय में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई में भाजपा कार्यकर्ताओं और अपराधियों को संरक्षण देने के साथ ही, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी 302, एससी एक्ट और विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कराये हैं।
मुझे भी खरीदने का प्रयास किया गया और ग्राम-अटा, थाना-मालथोन के भाजपा कार्यकर्ता सिरनाम सिंह जो कि गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के करीबी हैं, उन्होंने मुझे ग्राम-गोना में आकर, मुझे 2 करोड़ रूपये लेकर भाजपा की सदस्यता स्वीकार करने और भूपेन्द्र सिंह का प्रचार शुरू करने का ऑफर दिया। तब मैंने उनसे कहा कि ‘दुनिया में ऐसी कोई करेंसी नहीं बनी है, जो पूरन सिंह बुंदेला को खरीद सके।’ इसके बाद 24 नवंबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर से फोन आया कि आप आज खुरई पहुंचें, मुख्यमंत्री आप से बात करेंगे, तब मैनें कहा कि वो भाजपा का प्रचार करने आ रहे हैं, मै कांग्रेस का प्रचार कर रहा हूं मैं नहीं आ सकता। उसी रात को लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से फोन आया कि मुख्यमंत्री बात करेंगे, तब मैने अपना मोबाईल बंद कर दिया और बात नहीं की। इस घटना के दूसरे दिन 25 नवंबर को जब मैं खुरई विधानसभा के ग्राम-बड़ी बरोदिया में प्रचार कर रहा था, तब मध्यप्रदेश पुलिस की चौकी के स्टॉफ ने हमसे कहा कि आपसे पूछताछ करना है, आप चौकी चलिये। वहां उत्तर प्रदेश पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आई हुई थी। जिसने मुझसे कहा कि ‘आप ललितपुर चलिये आप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाया है।’ मैने उनसे कहा कि ‘मैं कांग्रेस का प्रचार छोड़कर नहीं जाऊंगा, अगर आप के पास कोई वारंट हो तो मुझे गिरफ्तार कर, मुझे पुलिस गाड़ी मे ले चलो।’ इसी बीच वहां उपस्थित 7-8 हजार जनता की मेरे पक्ष में नारेबाजी के बीच, मेरी खुरई के एसडीओपी से तीखी नोंक-झोंक हुई, जिसके बाद जनदबाव के कारण मुझे वहां से जाने दिया गया।
उपरोक्त संदर्भ में मुझे मेरी हत्या की आशंका है, अगर मेरी हत्या उत्तरप्रदेश में होती है तो उसका जिम्मेदार, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को माना जाना चाहिए और यदि मेरी हत्या मध्यप्रदेश में होती है तो, उसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की होगी।
यह भी उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने समूची खुरई विधानसभा में आतंक का वातावरण निर्मित कर दिया है, इसी संदर्भ में एक घटना ग्राम-ढाबरी की है जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों के ऊपर भाजपा को वोट देने के लिए दबाव बनाया और आदिवासियों के इन्कार करने और नोंक-झोंक के पष्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों के ऊपर गोली चला दी। गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र में पैसा शराब, कपड़े, साड़ी व पायले बांटी जा रही हैं। कपड़ों पर भूपेन्द्र सिंह के चित्र के साथ ही भाजपा को वोट देने की अपील की गई है। इनकी योजना खुरई विधानसभा में सैकड़ों बूथों को कैप्चर करने की है, ऐसे में, मैं चुनाव आयोग से पूरे विधानसभा क्षेत्र में सीआरपीएफ तैनात करने की अपील करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *