कुक्षी, धनी कॉटन इंडस्टीज में एक सप्ताह में दूसरी बार शनिवार देर शाम फिर अचानक भीषण आग लग जाने से लाखों रुपये मूल्य की कपास गठानें के साथ कंपाउड में रखा कपास और गठानें जलकर राख हो गया। आग की चपेट में जिनिग की मशीनों भारी नुकसान हुआ खबर मिलते ही बड़ी तादाद में लोग, पुलिस प्रशासन, एसडीएम सिंचाई कॉलोनी के समीप स्थित फैक्ट्री पहुंचे। संचालक यतीन्द्र डूंगरवाल ने बताया आग बड़ा नुकसान होने के साथ आग के कारण का पता नही चल सका।