किराना व्यापारी के घर में लूट, हत्या के बाद घर में लगाई आग

जबलपुर, शहपुरा थाना क्षेत्र के बरमबाबा में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात घर में घुसे बदमाशों ने किराना व्यापारी की हत्या कर लूट की वारदत को अंजाम दिया। किसी को कोई सुराग हाथ न लगे इसलिए घर में आग लगा दी। जिसके बाद सिलेण्डर में धमाका हुआ तो पड़ोसियों की नींद खुली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यापारी की हत्या करके घर में आग लगाई गई थी या फिर आग लगने से व्यापारी की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
शहपुरा पुलिस ने बताया कि मयंक जैन की बरमबाबा में किराने की दुकान और मकान है। रविवार की रात मयंक जैन घर पर अकेला था। उसकी भाभी और भैया कमल जैन कुछ दिनों पहले ही इंदौर गए थे। रात दो से तीन बजे के बीच घर में घुसे दो से तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में आग लगा दी। आग की लपटों में घर में रखा सिलेंडर भी आ गया। जिससे तेज धमाका हुआ। जिसके बाद पड़ोसियों की नींद टूटी तो उन्होंने बाहर निकलकर देखा। मयंक जैन के घर से आग की लपटें निकल रहीं थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी।
मृत मिला मयंक जैन
मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया और जांच शुरू की। घर के अंदर झुलसी अवस्था में मयंक जैन का शव मिला। पुलिस मान रही है कि लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान मयंक जाग गया होगा। इसलिए लुटेरों ने उसे रास्ते से हटा दिया और घर में आग लगा दी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने घर में आग लगाई होगी जिसमें झुलसने से मयंक की जान चली गई होगी। पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है।
सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
शहपुरा पुलिस ने जांच की तो पाया कि मयंक जैन के घर में लगा सीसीटीव्ही कैमरा आग में जलकर खाक हो गया है। वहीं दुकान के सामने सड़क के दूसरी ओर एक दुकान में सीसीटीव्ही कैमरा लगा था। जिसमें दो लोगों को घर से निकलते हुए देखा गया है। पुलिस लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।
हो सकता था बड़ा हादसा
पुलिस का कहना है कि मयंक का बड़ा भाई कमल जैन सिलेंडर का काम करता था। घर के निचले हिस्से में करीब एक दर्जन सिलेंडर रखे हुए थे। यदि आग की चपेट में वो सिलेंडर आ जाते तो पूरा क्षेत्र दहल सकता था। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार लूट की वारदातें सामने आ रही हैं। उसके बाद भी पुलिस केवल चुनाव में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *