भीलवाड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बहाने कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किया। पीएम मोदी ने राजस्थान की भीलवाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले 26 नवंबर को आतंकवाद की इतनी बड़ी घटना घटी, सारी दुनिया हिला कर रख दिया था। बावजूद इसके कांग्रेस आंतकियों को मुंह तोड़ जबाव देने की जगह चुनाव जीतने का मौका तलाश रही थी। वहीं कांग्रेस उस समय देश भक्ति के पाठ पढ़ाती थी, इसके बाद में वही कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती रही। उन्होंने कहा, आज 26 नवंबर है, जब दिल्ली रिमोट कंट्रोल से चलता था, तब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी। तब 26/11 को मुंबई में आतंकवादियों ने हमला करके हमारे देश के लोगों को, जवानों को गोलियों से भून दिया था। आज उस आतंकवाद की घटना को 10 साल हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा, हिन्दुस्तान कभी 26/11 को भूलेगा नहीं, और उसके गुनाहगारों को भी नहीं भूलने वाला है। कानून अपना काम करके रहेगा, मैं देशवासियों को इस बात का विश्वास दिलाता हूं। मोदी ने कहा, कांग्रेस ने सवाल उठाया की सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दिखाएं।
उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी है कि आज आतंवादियों को कश्मीर की धरती से बाहर निकलना भी मुश्किल पड़ रहा है, मौत सीधे दिखाई पड़ रही है। मोदी ने कांग्रेस नेता के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, माओवादी आए दिन निर्दोषों को मौत के घाट उतार देते हैं। अभी इनके हमले में भरतपुर का नौजवान शहीद हो गया। जिन नक्सलियों ने भरतपुर के जवान को पीठ पर वार करके मौत के घाट उतारा उन्हीं नक्सलियों को कांग्रेस के नेता क्रांतिकारी होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को परेशानी है माताएं बहनें मोदी-मोदी क्यों करती है। पीएम मोदी ने राहुल पर तंज करते हुए कहा कि मोदी सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ, गरीब मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाते हुए देखा इस कारण उसने आकर के देश के 90 प्रतिशत घरों में गैस का चूल्हा पहुंचा दिया।