हरमनप्रीत महिला टी 20 विश्व एकादश की कप्तान बनी, मंदाना और पूनम भी शामिल

दुबई,भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अब आईसीसी महिला टी20 विश्व एकादश की कमान संभालेंगी। हरमनप्रीत को विश्व एकादश का कप्तान बनाया गया है। हरमनप्रीत के अलावा भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंदाना और लेग स्पिनर पूनम यादव को भी विश्व एककादश में जगह मिली है। टी20 विश्व कप के आधार पर इन तीनों खिलाड़ियों को यह जगहें मिलीं हैं। विश्वएकादश में इंग्लैंड की तीन, ऑस्ट्रेलिया की दो तथा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज की भी एक एक खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में हरमनप्रीत के अलावा पाकिस्तान की कप्तान जवेरिया खान, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली, भारत की स्मृति मंधाना और इंग्लैंड की एमी जोंस को बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर वेस्टइंडीज की डोटिन और ऑस्ट्रेलिया की पेरी, तेज गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड की श्रबसोले, न्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर लैग कास्पेरेक, भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव और इंग्लैंड की लेग स्पिनर गॉर्डन को शामिल किया गया है।
विश्व एकादश टीम इस प्रकार है: एलिसा हिली (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंदाना (भारत), एमी जोंस (इंग्लैंड, विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान), डियांड्रा डोटिन (वेस्ट इंडीज), जोविरया खान (पाकिस्तान), एलिसा पेरी (ऑस्ट्रेलिया), लेग कास्पेरेक (न्यू जीलैंड), आन्या श्रबसोले (इंग्लैंड), क्रिस्टी गोर्डन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत)
12वीं खिलाड़ी: जहनारा आलम (बांग्लादेश)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *