मुंबई,सलमान खान के भाई अरबाज खान से अलग होने के बाद से ही मलाइका अरोड़ा के अफेयर के चर्चे आम हो गए। अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की बातें इसलिए भी खूब की जा रही हैं क्योंकि दोनों किसी न किसी बहाने साथ हो ही जाते हैं। ऐसे में खबर यह है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। ऐसे में पिछली रात डिनर डेट करके लौट रहे अर्जुन कपूर को मीडिया ने जैसे ही घेरने की कोशिश की उन्होंने अपना मुंह छिपा लिया। होटल से बाहर निकलते अर्जुन को कैमरों की भनक लग गई थी अत: उनसे बचने के लिए वो मुंह छिपाते दिखे। दरअसल अर्जुन ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, इसके साथ ही उन्होंने फोटोग्राफर्स को फोटो लेने से भी मना किया और सीधे कार में बैठ गए। इसलिए कयास लगाने वाले तो यही कह रहे हैं कि अर्जुन ने तो इसलिए अपना चेहरा छिपाया क्योंकि वो मलाइका के साथ थे, जबकि कुछ का कहना है कि वो अपने नए गेटअप में थे इसलिए उन्होंने चेहरा छुपाया। कुल मिलाकर अर्जुन ने चेहरा छुपाया और फोटो खींचने से मना किया बस और कुछ नहीं।