युवाओं को रोजगार नहीं, रसोई गैस और डीजल पेट्रोल के दामों का क्या हुआ- बब्बर

बुरहानपुर,कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र महाजन की सभा को सम्बोधित करने आऐ उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद एंव अभिनेता राज बब्बर ने मंच से केन्द्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेकर ललकारते हुए कहा कि मोदी जी रसोई गैस और डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है आर्थिक स्थिति डावाडोल है ऐसे में देश की जनता और नौजवान पूछ रहा है रोजगार कहां है केवल सपने नही दिखाऐ, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राज बब्बर ने बुरहानपुर से मिटटी का रिश्ता जताते हुए कहा कि मुमताज महल जिस ने इसी सरजमीन पर दम तोडा और अब आगरा की मिटटी में दफन होकर मोहब्बत की यादगार के रूप में अमर ताजमहल आगरा में है मैं वहां की मिटटी में पैदा होकर पला बडा हुआ हूं इस लिए मेरा यहां की मिटटी से नाता है, अपने उदबोधन में राज बब्बर ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार में पावरलूम को एक रूपये युनिट की बिजली मिलती थी लेकिन अब दस रूपये युनिट से बिजली मिल रही है, इस के लिए जरूरी है कि कांग्रेस के उम्मीदवार रविन्द्र महाजन को जिताऐ और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाऐं उन्होने फिल्मी स्टाईल में सभा मंच से लोगों का दिल हाथ हिलाकर जीता और सभी से वादा लिया कि वह कांग्रेस के पंजा निशान का बटन दबाकर वोट दें, इसी बीच उन्होने भाजपा प्रत्याशी का नाम लिए बगैर र्निदलीय पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाई र्निदलीय खडे होते नही उन्हें खडा कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *