गुना,इस साल नगर पािलका के बजट में किसी तरह का नवीन कराधान का प्रस्ताव नहीं किया जा रहा है। जबकि कई दूसरे मामलों में करारोपण का नया प्रस्ताव न बनाते हुए उसे पूर्व की स्थिति में रखा जा रहा है।
इस बार के बजट में पालिका स्वयं के संसाधनों से आधुनिकतम माल के निर्माण का काम भी शुरू कर सकता है। इस बारे में पालिका की पीआईसी की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं।
अनुमान है पालिका का बजट करीब 70 करोड़ रुपए का होगा। बजट आगामी 28 मार्च को पािरत किया जाएगा। इसमें पत्रकार कॉलोनी के पास गरीबों के लिए 1800 आवासों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना में कराए जाने का प्रस्ताव भी शामिल है। के तहत किया जाएगा। हालांकि पालिका को 2500 आवास बनाने के लक्ष्य की जगह 1800 आवास बनाने की ही स्वीकृति सरकार से मिली है।
सडक़ें भी बनेंगी