लंदन,भारत से लंदन भाग कर गए शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की उम्मीद दिखाई दे रही हैं। क्योंकि उनके प्रत्यर्पण की मांग को ब्रिटिश सरकार ने मंजूर किया है। जिसक बाद उसे वेस्टमिनस्टर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।
गौरतलब है माल्या पर कई सरकारी बैंकों का करीब 9,000 करोड़ का कर्ज है। जिस वह नहीं चुका रहे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन सरकार का कहना है कि उन्होंने माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को वेस्टमिनस्टर अदालत को भेजा है। अब वेस्टमिन्स्टर डिस्ट्रिक्ट जज माल्या के नाम वॉरंट जारी करने संबंधी निर्णय करेंगे।