नई दिल्ली, पांच राज्यों के हाल में आए चुनाव नतीजों के बाद ईवीएम के साथ छेड़छाड़ और उसकी संभावित हैकिंग के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।
याचिका में ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ की बात कही गई है। इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने चार सप्ताह में आयोग से जबाव मांगा है।
याचिका में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक लैब, तकनीकी वैज्ञानिकों और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से से ईवीएम मशीनों की गुणवता, उसके सॉफ्टवेयर और उसे हैक करने से संबंधित जांच करवाई जाए जिसकी शीर्ष अदालत को रिपोर्ट भी दी जाए।
याचिकाकत्र्ता एम एल शर्मा ने ईवीएम से छेड़छाड़ की जांच एफआईआर दर्ज कर कराने की मांग की थी। इसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में ईवीएम से टेंपरिंग का जिक्रहै।