धर्मशाला, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला के आखिरी मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। रांची टेस्ट में दाएं कंधे की चोट से वह अब तक ठीक ढंग से उबर नहीं पाए हैं। वह नेट-प्रैक्टिस के लिए कुछ ही समय दे सके हैं।
बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह पूरी तरह फिट नहीं है।
अभी सीरीज में देनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इस लिए इस मैच को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यहां का फैसला टेस्ट रैंकि ग के लिहाज से भी खासा मायने रख रहा है। उम्मीद है इस बारे में देर रात ही फिजियो की राय सामने आएगी उसके बाद ही कोहली मैच में खेलने या फिर नहीं खेलने का निश्चय करेंगे।
कोहली का हना था कि जो भी मैच में पूरी तरह फिट नहीं है,वह नहीं खेलेगा फिर चाहे मैं ही क्यों न हूं। विराट ने पत्रकारों से अपनी चोट को इंपैक्ट इंजरी कहा और कहा कि इससे आसानी से निजात नहीं मिलती है। इसीबीच श्रेयस अय्यर को टीम में कोहली के विकल्प के तौर पर जगह दिए जान से भी उनके खेलने के आसार धूमिल ही नजर आ रहे हैं।