जबलपुर,राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 3 नए जजों की नियुक्ति पत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। इन तीनों जजों को जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में मुख्य न्यायाधीश एसके सेठ शपथ दिलाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की अनुशंसा पर जिला न्यायाधीश ग्वालियर विष्णु प्रताप सिंह चौहान, इंदौर के जिला न्यायाधीश राजीव कुमार श्रीवास्तव और भोपाल की जिला न्यायाधीश शैलेंद्र शुक्ला को शनिवार को शपथ दिलाई जाएगी। मद्रास हाई कोर्ट से ट्रांसफर होकर आए न्यायमूर्ति रमेश हुलवडी को गुरुवार को शपथ दिलाई गई है।