रायपुर, भारतीय जनता पार्टी एकात्म परिसर में पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्रीमती निर्मला यादव ने प्रदेश प्रभारी अनिल जैन व महामंत्री संगठन पवन साय के सम्मुख भाजपा की सदस्यता भाजपा के टोल फ्री नम्बर पर फोन डायल कर प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा की नीति रीति से प्रभावित होकर पार्टी में काम करने का निर्णय किया है और भाजपा के पक्ष में प्रचार करूंगी। श्रीमती निर्मला यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की।